हरिद्वार :- भगवानपुर क्षेत्र के गीं शहीदपुर गांव में गुलदार की धमक से ग्रामीणों में दहशत है। शुक्रवार देर रात गुलदार गांव के पास विचरण करता दिखा। इस दौरान एक ग्रामीण ने गुलदार के चित्र और वीडियो क्लिप अपने मोबाइल फोन पर कैद कर लिए।
ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने की कवायद में जुट गई है। भगवानपुर के गीं शहीदपुर गांव में दो महीने से गुलदार की दहशत है। वन विभाग की टीम एक गुलदार को दबोच चुकी है। मगर दूसरे गुलदार ने लोगों की जीना मुहाल कर दिया है। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने गांव के जंगल में पिंजरा लगाया और गुलदार को ललचाने के लिए उसमे एक मुर्गा बांधा गया है। लेकिन गुलदार पकड़ में नहीं आ रहा है।