Ghaziabad : खोड़ा चेयरमैन रीना भाटी ने किया मेधावी बच्चों को पुरस्कृत

Share

गाजियाबाद :- भारतीय जनता पार्टी द्वारा मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया जा रहा है। इसी कड़ी में खोड़ा मकनपुर मंडल क्षेत्र में प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां 10वीं और 12वीं कक्षा में 80% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर खोड़ा नगरपालिका के चेयरमैन रीना भाटी विशेष रूप से मौजूद रही, जिन्होंने मेधावी बच्चों को पुरस्कृत करके उनका उत्साहवर्धन किया।

इस मौके पर चेयरमैन श्रीमती भाटी ने कहा कि मेधावी बच्चे देश निर्माण की नींव है। देश का भविष्य इन्हीं बच्चों के हाथ में है जो आगे चलकर अपने ज्ञान कौशल और सामर्थ्य से राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान देंगे। श्रीमती भाटी ने कहा कि शिक्षा एक ऐसी धरोहर है जो कि अर्जित करने के बाद संपन्नता लाती है। शिक्षित समाज, शांतिप्रिय एवं उन्नति के मार्ग पर बढ़ने वाला होता है जबकि शिक्षा से दूर रहना बेहद हानिकारक है।

ऐसे में हम सभी को अपने बच्चों को प्रेरित करना चाहिए कि वे शिक्षा के प्रति गंभीर प्रयास करें एवं शिक्षित होकर समाज निर्माण और देश कल्याण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। गौरतलब है कि इस मौके पर चेयरमैन रीना भाटी के साथ मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।