गाजियाबाद :- बहुजन समाज पार्टी के मेरठ मंडल सेक्टर प्रभारी मनोज सागर का आसमिक देहांत से पार्टी में शोक की लहर है। यह समाचार सुनते ही बसपा के विभिन्न पदाधिकारी दिवंगत के घर पहुंचे जहां उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की एवं अंतिम संस्कार में शामिल होकर पुण्य आत्मा को अंतिम विदाई दी।
इस अवसर पर पश्चिम उत्तर प्रदेश लखनऊ मंडल प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मनोज सागर पार्टी के जनप्रिय नेता थे, जो की पार्टी के प्रति बेहद समर्पित एवं सक्रिय थे। उनके अचानक देहांत से पार्टी को एक ऐसी क्षति हुई है जिसकी भरपाई करना असंभव है। बहुजन समाज पार्टी एक परिवार है और हमारे परिवार के सदस्य का देहांत हो गया है, ऐसे समय में पूरी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
गौरतलब है कि अन्तिम संस्कार में पश्चिम उत्तर प्रदेश व लखनऊ मडल प्रभारी शमशुदीन राईन, मुख्य सेक्टर प्रभारी मेरठ मंडल रवि जाटव ,सतपाल पेपला,सोहन वीर जाटव,जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार,जिलाउपाध्यक्ष मुनव्वर चौधरी,सेक्टर मण्डल प्रभारी मेरठ मण्डल राजकुमार सेन,मनोज जाटव,अनिल गौतम,आलोक जाटव,विधानसभा अध्यक्ष मोदीनगर मोहित जाटव,के,पी सिंह, प्रेमपाल कर्दम,देविंदर कुमार, फरमान तोमर सहित कई सभासद एव जिलापंचायत सदस्य मौजूद रहे।