Ghaziabad: पहले प्यार के जाल में फंसाया, फिर वर्दी पहने साथी के साथ मिलकर लूटा

Share

बलात्कार और अपहरण में जेल भेजने की धमकी देकर अंगूठी, चेन और 17 हजार लूटे, दिल्ली के युवक को बनाया निशाना, दो युवती समेत तीन पर रिपोर्ट

गाजियाबाद। पहले एक युवती ने दिल्ली निवासी युवक को फोन पर प्रेम जाल में फंसाया और उसके बाद अपने स्थान पर बुलाकर पुलिस की वर्दी पहने युवक के साथ मिलकर लूट लिया। वहां मौजूद एक अन्य युवती ने भी अपने आप को पुलिसकर्मी बताया। तीनों ने बलात्कार और अपहरण के मामले में जेल भेजने की धमकी देते हुए चेन, अंगूठी और 17 हजार रुपए लूट लिए। पीड़ित ने इस संबंध में दो युवतियों समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में लगी है

दिल्ली के अजमेरी गेट में स्थित सितारा गली में रहने वाले मिर्जा शहजात अली के पास कुछ दिन से एक नंबर से कॉल आ रही थी। कॉल करने वाली युवती थी। जिसने अपना नाम मधुमिता बताया। मिर्जा शहजात अली ने बताया कि धीरे धीरे युवती ने उसे प्रतिदिन फोन करके प्रेम जाल में फंसा लिया और उससे मिलने की इच्छा जाहिर की। जिस पर वह राजी हो गए। उन्होंने बताया कि युवती ने उन्हें मिलने के लिए राजनगर एक्सटेंशन में स्थित एसजी ग्रैंड सोसाइटी के फ्लैट में बुलाया। जहां पहले से ही एक युवक और एक युवती मौजूद थी। युवक ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी।

उन्होंने बताया कि तीनों ने उसे शिकंजी में ले लिया और कहा की एक लाख रुपए की व्यवस्था करो वरना तुम्हें बलात्कार और अपहरण के झूठे केस में जेल भिजवा देंगे। इस पर उन्होंने रकम देने से इंकार कर दिया तो उन्होंने उनसे अंगूठी, चेन और 17 हजार रुपए की नकदी लूट ली। पीड़ित ने बताया कि इसी दौरान फ्लैट में उनके कई और साथी भी आ गए। जो उन्हें मधुमिता के अलावा जावेद और स्मति नाम से संबोधित कर रहे थे। इसके बाद वह किसी तरह बदमाशों के चंगुल से निकले और मामले की जानकारी पुलिस को दी। सिहानी गेट पुलिस ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दो युवतियों समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पूरे मामले की गंभीरता से तहकीकात कर वारदात को अंजाम देने वालों का पता लगाया जा रहा है।

आईडी भी नहीं दी, पीड़ित मिर्जा शहजात अली ने बताया कि लूटपाट के दौरान उनकी जेब में रखें आईडी भी ले ली गई, जो मांगने के बाद भी नहीं दी गई। पीड़ित ने आशंका जताई है कि उनकी आईडी का गलत उपयोग हो सकता है। जिसके चलते वह फंस सकते हैं।