गाजियाबाद/मोदीनगर :- गंगनहर पटरी पर गांव पैंगा के पास शनिवार सुबह बाइक सवार बदमाशों ने पति के साथ जा रही बाइक सवार महिला से पर्स लूट लिया। पर्स में नकदी व चांदी के जेवरात थे। महिला ने इसकी सूचना निवाड़ी थाने में दी है।
जिला मेरठ के सरधना निवासी आसिफ अपनी पत्नी सलमा के साथ अपनी ससुराल मंसूरी आया था। शनिवार सुबह सात बजे के आसपास आसिफ अपनी पत्नी के साथ बाइक से गंगनहर पटरी के रास्ते से सरधना जा रहा था। जब वह गंगनहर पटरी पर निवाड़ी थानाक्षेत्र के गांव पैंगा के पास पहुंचा तो पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाश महिला के हाथ से पर्स लूटकर फरार हो गए। महिला ने बताया कि पर्स में तीन हजार रुपये व चांदी के जेवरात थे। महिला ने इस संबंध में निवाड़ी थाने पहुंचकर इसकी सूचना दी। पुलिस ने बदमाशों के मिलने की बात कहकर सूचना देने की बात कहकर महिला व उसके पति को टरका दिया।