#Ghaziabad: हर देशवासी है इस ऐतिहासिक क्षण के लिए प्रतीक्षारत-आशा शर्मा

Share

गाजियाबाद। सैकड़ों वर्षों के इंतजार के बाद और हजारों राम भक्तों के बलिदान के बाद श्री राम मंदिर निर्माण के गौरवशाली समारोह की पूर्व संध्या पर महापौर कैम्प कार्यालय पर आज सायं 7:00 बजे प्रकाशोत्सव, श्री राम रक्षा स्त्रोत मंत्र का पाठ एवं प्रभु श्री रामचंद्र जी की आरती का आयोजन सोशल चौकीदार ट्रस्ट के द्वारा किया गया। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन महापौर आशा शर्मा ने किया।

श्री राम रक्षा स्त्रोत मंत्र का पाठ किया गया ताकि प्रभु श्री राम और श्री हनुमान जी मंदिर निर्माण में कोई विघ्न न आने दें और सबकी रक्षा करें तथा जल्द ही भव्य मंदिर तैयार हो सकें। इस अवसर पर महापौर और सोशल चौकीदार के०के० शर्मा ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का विशेष रूप से आभार प्रकट किया। जिनके मार्गदर्शन में मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ।

श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए जिन्होंने बलिदान किया और जिन्होंने तन, मन, धन से सहयोग किया तथा जो लोग आंदोलन के समय जेल में रहे उन सबका भी आभार व्यक्त किया और सभी देशवासियों को इस असंभव कार्य को शुरू होने पर बधाई दी। इस अवसर पर दिनेश शर्मा, शशिकांत शर्मा, बबलू शर्मा, आधार शर्मा, प्रदीप कुमार, अजय कुमार आदि उपस्थित रहे।