#Ghaziabad: जीडीए कर्मी के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Share

गाजियाबाद । कवि नगर थाना क्षेत्र के कपूरी पुरम गोविंदपुरम में एक 25 वर्षीय युवक ने कमरे में बंद होकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  ग्रह कलेश के चलते आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है ।

गोविंदपुरम के कपूरी पुरम के वी 5 के रहने वाले 25 वर्षीय गौरव राघव पुत्र राजेंद्र कुमार अपने कमरे को बंद कर पंखे से लटक कर आत्महत्या का मामला सामने आया है । सुबह जब परिजनों ने कमरे का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया तो दरवाजा नहीं खुला और इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोलकर शव को पंखे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि मृतक ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है। मृतक के पिता राजेंद्र कुमार जीडीए में बिजली विभाग में कार्यरत हैं और उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उनका पुत्र गौरव ड्राइवर का कार्य करता है। और रात को आकर अपने घर में सो गया। सुबह कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर काफी प्रयास किया । तब खिड़की से झांककर देखा तो उसका शव पंखे से झूल रहा था। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पंखे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कि कपूरीपुरम के बी 5 के रहने वाले राजेंद्र कुमार के 25 वर्षीय पुत्र गौरव राघव का शव बंद कमरे में पंखे से झूलता हुआ बरामद हुआ है । परिजनों की सूचना के आधार पर शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि आत्महत्या का कोई कारण स्पष्ट नजर नहीं आया है ।कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा गया है। परिजनों से इस मामले में जानकारी एकत्रित की जा रही है कि आत्महत्या का क्या कारण रहा होगा। मृतक के पिता जीडीए में बिजली विभाग में कार्यरत हैं। मौत का स्पष्ट कारण पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा।