गाजियाबाद :- सपा महिला सभा की महानगर अध्यक्ष जनता पार्टी कार्यालय पर मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने जबरदस्त स्वागत किया। इस मौके पर श्रीमती कालिया ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित महिलाओं को विश्वास दिलाया कि समाजवादी पार्टी में महिलाओं को विशेष सम्मान और आदर दिया जाता है।
इस मौके पर सपा महिला सभा की महानगर अध्यक्ष श्रीमती कालिया ने कहा कि अखिलेश यादव सरकार ने जिस तरह महिलाओं को मान सम्मान एवं सुरक्षा प्रदान की जाती थी, वह मौजूदा सरकार में पूरी तरह से नदारद है। आज पूरे प्रदेश में जंगलराज है। जिसकी कीमत महिलाओं को अपनी इज्जत और जान देकर चुकानी पड़ रही है। पिछले एक माह में पूरे प्रदेश में 5 दर्जन से अधिक संगीन महिला अपराध सामने आए हैं। जहां अधिकतर महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया गया। ऐसे जंगलराज से छुटकारा दिलाने के लिए अब महिलाएं एकजुट हो चुकी हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में योगी सरकार को बेदखल कर एक बार फिर समाजवादी पार्टी को प्रदेश की कमान सौंपने जा रही हैं।
श्रीमती कालिया ने कहा कि महिलाओं को पता है कि अखिलेश यादव ही एक ऐसे नेता हैं जो कि महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा प्रदान करते हैं। गौरतलब है कि इस मौके पर गरिमा गार्डन क्षेत्र से शहनाज, जुबैदा, मुस्कान, सना,बबीता,शशि बाला सहित दर्जनों महिलाएं पार्टी कार्यालय पहुंची थी।