Ghaziabad: निर्माणाधीन इमारत की 13वीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की मौत

Share

गाजियाबाद। थाना विजयनगर क्षेत्र में निर्माणाधीन इमारत की 13वी मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की मौत हो गई। इससे जहां इमारत में काम कर रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई, वहीं मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

थाना विजयनगर की जल निगम चौकी क्षेत्र के अंतर्गत गौड़ संस के नाम से इमारत बन रही है। इमारत निर्माणाधीन है और उसमें निर्माण चल रहा है। बताया गया है कि पश्चिम बंगाल का रहने वाला 30 वर्षीय मजहर भी इमारत में मजदूरी करता था। शुक्रवार को मजहर इमारत की 13वीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गया। इससे इमारत में मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। घायल को तत्काल निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उधर मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में लग रहा है कि मजहर की मौत कार्य करते समय गिरने से हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। इसके बाद ही मौत की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। इससे अलग यह भी चर्चा है कि मजहर को धक्का दिया गया है। जांच जारी है।