– पिछले 24 घंटों में आए 64,553 नए मामले, 1007 लोगों की मौत
नई दिल्ली :- देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 24 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 64 हजार 553 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 24,61,191 पर पहुंच गई है। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 1007 लोगों की मौत हो गई। साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 48,040 तक पहुंच गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 6,61,595 एक्टिव मरीज हैं। वहीं राहत भरी खबर भी है देश में पिछले 24 घंटे में 55,574 हजार मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ कोरोना से अबतक 17,51,556 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 71.16 प्रतिशत हो गया है।