नोएडा : अज्ञात कारणों से व्यक्ति ने की आत्महत्या

Share

– 72 घंटों में चार लोगों ने कीआत्महत्या, एक महिला होम गार्ड ने भी की थी आत्महत्या

नोएडा :- वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पूरा देश लॉकडाउन में फंसा हुआ है। इस बीच लोग अवसाद में भी जा रहे हैं, जिस कारण लोग आत्महत्या कर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर अंतर्गत प्रीत विहार कॉलोनी में एक व्यक्ति ने बुधवार देर रात अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

सहायक पुलिस आयुक्त राजीव कुमार सिंह ने गुरुवार आप बताया कि थाना बादलपुर पुलिस को बुधवार देर रात सूचना मिली कि प्रीत विहार कॉलोनी निवासी रामगोपाल शर्मा (52) पुत्र रमेश चंद शर्मा ने अपने घर पर कुंडे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। राजीव कुमार सिंह कहा कि मृतक की दो बेटियां हैं और उनसे बात कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि पिछले 72 घंटों में चार लोगो ने नोएडा में आत्महत्या कर लिया है जिसमें एक महिला होमगार्ड भी शामिल है।