गाजियाबाद। एनजीओ बेटी रक्षा दल ने जावेद खान को जिला अध्यक्ष गाजियाबाद नियुक्त किया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सिद्दीकी ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया बेटी रक्षा दल संपूर्ण भारत के लगभग 22 प्रदेशों के हर जिले में मजबूती से बेटियों की रक्षा करने में सक्षम है। मीडिया के माध्यम से अपनी आवाज को केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हैं कक्षा एक से कक्षा 12 तक संपूर्ण भारत वर्ष की सर्व समाज की बेटियों की शिक्षा मुफ्त की जाए।
सर्व समाज की बेटियों को जन्म से लेकर शादी होने तक स्वास्थ्य सेवाएं पूरे देश में निशुल्क दी जाए एवं महिलाओं एवं बहन बेटियों की रक्षा सुरक्षा के लिए बिल पास कर एक महिला टास्क फोर्स का गठन किया जाए। जिससे कि हमारे संपूर्ण भारतवर्ष के सर्व समाज की बहन बेटियों की रक्षा सुरक्षा सही तरीके से हो सके। साथ ही बहन बेटियां निडर होकर कहीं भी आ जा सके। इसके अतिरिक्त बेटी रक्षा दल संस्था केंद्र सरकार से यह मांग करती है जो हमारे सैनिक भाई सीमा पर शहीद होते हैं उनके सम्मान में उनकी विधवाओं को विधवा ना कह कर वीर वधू के नाम से सम्मानित किया जाए। उन्होंने कहा कि आज करोना जैसी महामारी एवं लॉक डाउन के समय में सभी देशवासियों से अपील की जाती है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करे,घर से बाहर जरूरी काम हो तभी निकले। मास्क लगा कर घर से बाहर निकले और जो हमारे देश में करोना योद्धा है उनका सम्मान करें। जैसे पत्रकार बंधु, पुलिस प्रशासन, डॉक्टर,सफाई कर्मचारी, सामाजिक संस्थाएं यह सभी लोग इस महामारी में लोक डाउन के समय में भी देश सेवा में लगे हुए इन सभी का सम्मान बेहद आवश्यक है।
गौरतलब है कि इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश जैन राष्ट्रीय प्रवक्ता जेड ए खान राष्ट्रीय संगठन प्रभारी हाजी रियाज राष्ट्रीय सचिव सरदार मनप्रीत सिंह राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद गालिब अर्चना शर्मा संरक्षक लोकतंत्र रक्षक सेनानी महबूब आलम लारी वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रदेश सचिव खालिद चौधरी सदस्य एडवोकेट अंजुम चौधरी आरती चौधरी विधानसभा अध्यक्ष आसिफ राजा प्रताप विहार मंडल अध्यक्ष डीके भटनागर साहिल खान मोंटी खान फहीम मलिक सलमान खान बब्बू मलिक तुलसी आदि मौजूद रहे।