#Ghaziabad: बीटेक छात्र के खाते से भी निकली नगदी

Share

गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने बीटेक छात्र के खाते से भी 12 हजार रुपए की नगदी साफ कर दी। मोबाइल पर मैसेज आने पर ठगी का पता चला तो मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

थाना कविनगर क्षेत्र के ग्राम हरसाव में रहने वाले नमन शर्मा ने बताया कि उसका शास्त्री नगर में स्थित सिंडिकेट बैंक में खाता है और वह आईएमएस इंजीनियर कॉलेज में बीटेक थर्ड ईयर का छात्र है, जबकि उसके पिता एक कंपनी में जनरल मैनेजर है। उसने बताया कि खाते से दो बार में नकदी निकाल ली गई।इसमें से एक बार में 7 हजार और दूसरी बार में 5 हजार रुपए निकाले गए। रकम निकालने का मोबाइल पर मैसेज आने पर ठगी का पता चला। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस और संबंधित बैंक को दी।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।