#Ghaziabad: भाजपा महानगर अध्यक्ष के सहयोग से मीडिया सेंटर पर लगा कोविड टेस्ट कैम्प

Share

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से मीडिया सेंटर पर कोविड-19 टेस्ट शिविर का आयोजन किया गया। जहां लगभग दो दर्जन पत्रकारों ने कोविड-19 कराया। इस दौरान एक पत्रकार पॉजिटिव पाया गया जबकि अन्य सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई।

इस संबंध में श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अमित राणा ने बताया कि कोविड-19 टेस्ट कैंप के दौरान पत्रकारों ने अनुशासन में रहते हुए अपनी जांच कराई। जहां एक फोटोजर्नलिस्ट पॉजिटिव पाया गया जिसे तुरंत ही क्वॉरेंटाइन करा दिया गया है। इसके अलावा लगभग दो दर्जन पत्रकारों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। श्री राणा ने कहा कि पत्रकारों के टेस्ट के लिए स्वास्थ्य विभाग के आभारी हैं क्योंकि पत्रकार कवरेज के दौरान लगातार पब्लिक के टच में रहते हैं। इसलिए कोविड-19 टेस्ट कराना सभी के लिए बेहद आवश्यक था। वही इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार संघ के महासचिव सैयद अली मेहदी ने बताया कि कोरोना टेस्ट शिविर भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बेहद महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिन्होंने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर मांग की कि मीडिया सेंटर पर शिविर का आयोजन किया जाए जहां पत्रकारों का परीक्षण किया जाना बेहद आवश्यक है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मीडिया सेंटर पहुंची और बेहद कुशलता के साथ कैंप का आयोजन किया गया। वही इस मौके पर सरकारी मेडिकल टीम में सोमवीर यादव, धीरज सिंह और नरेंद्र सिंह शामिल थे। जिन्होंने बेहद कुशलता के साथ पत्रकारों की सैंपलिंग की एवं पत्रकारों को कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय भी बताएं।

गौरतलब है कि इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार महमूद अली, तरुण शर्मा,राजू मिश्रा,आशुतोष मिश्रा,अमित राणा,आशु त्यागी, अनिल चौधरी, परवेज अली,अंकुर रावत,कैमरामैन पप्पू नेहरा, सुनील पवार, जावेद खान,सनी गौतम, अरविंद गौतम एवं सैयद अली मेहदी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।