Ghaziabad : मेधावी और होनहार बच्चे हैं देश का उज्जवल भविष्य-अजय गर्ग

Share

गाजियाबाद :- इन दिनों बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम आने के बाद होनहार एवं मेधावी बच्चों को पुरस्कृत करने के लिए जिम्मेदार लोग आगे आ रहे हैं। ऐसे में भाजपा के जिला मंत्री अजय गर्ग ने भी कुछ मेधावी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया। जहां उन्होंने मेधावी बच्चों को देश का भविष्य बताया और सफलता के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं भी दी।

इस संबंध में भाजपा जिला मंत्री अजय गर्ग ने कहा कि वे लगातार लोगों के बीच जाकर मोदी और योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बातचीत करते हैं। इसी बीच जब बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आए तब क्षेत्र के कुछ बच्चों ने लोनी का नाम रोशन किया। जिनका उत्साहवर्धन बेहद आवश्यक था। ऐसे में उन्होंने कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए फैसला किया कि वह चुनिंदा बच्चों को पुरस्कृत करेंगे। जिससे उनका उत्साह और उज्जवल भविष्य के सपने और अधिक मजबूत हो। इस क्रम में बच्चों को पुरस्कृत करने के अलावा यह भी आश्वासन दिया कि किसी भी बच्चे को अगर आर्थिक रूप से सहायता की आवश्यकता हो तो निसंकोच होकर बताएं ताकि ऐसा ना हो कि आर्थिक अभाव में देश की प्रतिभाएं वह मुकाम हासिल ना कर सके जिसकी वे हकदार हैं।

श्री गर्ग ने कहा कि अक्सर देखा गया है कि बच्चे दसवीं और बारहवीं में जी तोड़ मेहनत करते हुए बेहद अच्छे अंक लाकर उज्जवल भविष्य के सपने बुनते हैं लेकिन महंगी होती शिक्षा प्रणाली के चलते काफी लोग आर्थिक तंगी के कारण अपनी प्रतिभा के अनुसार मुकाम हासिल नहीं कर पाते हैं ऐसे बच्चों के लिए उनकी ट्रस्ट हमेशा ही सहायता प्रदान करती है। श्री गर्ग ने बताया कि श्रीमती राजरानी गर्ग ट्रस्ट ने कई जन सहयोगी अभियान चलाएं हैं। जिसके अंतर्गत शिक्षा प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चों को आर्थिक सहायता देने का प्रावधान भी मौजूद है ।

श्री गर्ग ने कहा कि वे निजी तौर पर चाहते हैं कि लोनी क्षेत्र के बच्चे सिर्फ जनपद में नहीं बल्कि प्रदेश देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम ऊंचा करें। जिसके लिए वे मेधावी बच्चों के सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

गौरतलब है कि अजय गर्ग भाजपा जिला मंत्री होने के साथ श्रीमती राजरानी गर्ग ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं जोकि कई वर्षों से सामाजिक कार्यों में संलग्न है। जहां उन्होंने विशेष रूप से पिछले दिनों एक माह से अधिक तक गरीबों के लिए रसोई चलाई गई। वही मेडिकल सुविधाओं के लिए उन्होंने फ्री एंबुलेंस चलाई है और व्हीलचेयर आदि भी वितरित की हैं।