Ghaziabad : DNA टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद नए सिरे से जांच में जुटी पुलिस

Share

– सिहानी गेट से अपह्रत हुए बिल्डर विक्रम त्यागी का मामला
– एसएसपी स्वयं रखे हैं मामले पर नजर, ले रहे पल-पल की जानकारी

गाजियाबाद :- सिहानी गेट कोतवाली क्षेत्र से 26 जून को अपह्रत हुए बिल्डर विक्रम त्यागी के मामले में डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस नए सिरे से जांच में जुट गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी स्वयं मामले पर नजर रखे हुए हैं और अधीनस्थ अधिकारियों से पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ ऐसा कोई सुराग नहीं लग सका है। जिससे विक्रम त्यागी का पता चल सके। उधर विक्रम त्यागी का अभी तक कुछ पता न चलने से लोगों में क्रोध बढ़ता जा रहा है।

बता दें कि राजनगर एक्सटेंशन की केडीपी ग्रेड सवाना सोसाइटी में रहने वाले बिल्डर विक्रम त्यागी 26 जून को पटेल नगर स्थित अपने ऑफिस से घर के लिए चले थे। इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं है। उनकी कार मुजफ्फरनगर में मिली थी। जिसमें खून के निशान भी पाए गए थे। इसके बाद विक्रम त्यागी की बरामदगी की मांग को लेकर विभिन्न संगठन, वकील और समाज के लोग लगातार संघर्ष करते हुए आ रहे हैं। विक्रम त्यागी की कार मुजफ्फरनगर में संदिग्ध अवस्था में मिली थी। जिसमें खून के निशान मिले थे। जिसको पुलिस ने लखनऊ प्रयोगशाला में जांच के लिए भिजवाया था। जिसकी गुरुवार को डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट आ गई थी। जिसके आधार पर कार में मिला ब्लड विक्रम त्यागी के माता-पिता के ब्लड से मैच करता है। मामले में नया मोड़ आने के बाद अब पुलिस नए सिरे से जांच में जुट गई है। एसटीएफ के साथ दर्जनभर से अधिक पुलिस टीमें विक्रम त्यागी की तलाश में लगी हुई हैं। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को विक्रम त्यागी के नाम के पोस्टर भी जगह-जगह चस्पा किए थे। जिस पर लिखा था कि विक्रम त्यागी के बारे में जानकारी देने वाले को 50 हजार का इनाम दिया जाएगा।

डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद परिजनों का बुरा हाल

विक्रम त्यागी की कार में मिला ब्लड की डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट आने और उसका विक्रम त्यागी के माता-पिता के ब्लड से मैच होने के बाद परिजनों का बुरा हाल है। उनके घर मिलने जुलने वालों और रिश्तेदारों का ताता लगा हुआ है।