गाजियाबाद। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की वर्चुअल रैली ऐतिहासिक रूप से सफल रही जिसके लिए भाजपा जिला मंत्री अजय गर्ग ने पूरी भाजपा जिला टीम का आभार व्यक्त किया है।
इस संबंध में भाजपा जिला मंत्री अजय गर्ग ने कहा कि जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल और भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा की मेहनत रंग लाई और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नाडा की वर्चुअल रैली में गाजियाबाद का डंका बजता हुआ नजर आया। श्री गर्ग ने कहा कि निश्चित रूप से जब आपकी मेहनत सफल होती है तब उसकी खुशी देखने लायक होती है। इसी तरह से वर्चुअल रैली बेहद सफल रही और रिकॉर्ड व्यूवर्स के साथ गाजियाबाद नंबर एक पर रहा। गाजियाबाद के हर भाजपा कार्यकर्ता ने अपनी जिम्मेदारी को बेहद शानदार ढंग से निभाया।
रैली की तैयारियों के लिए जिला एवं महानगर अध्यक्ष का नेतृत्व बेमिसाल रहा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से राष्ट्रीय अध्यक्ष में कई बार गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष , विधायक सहित कई लोगों का नाम लिया। उससे गाजियाबाद का हर कार्यकर्ता अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। साथ ही हमें नई उर्जा भी मिली है कि अब हम पार्टी के लिए और तेजी से सार्थक काम करते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें।
गौरतलब है कि लोनी क्षेत्र में अजय गर्ग और उनकी टीम ने वर्चुअल रैली के लिए कई बैठकों का आयोजन कर सार्थक रणनीति बनाई थी। जिसका बेहद सुखद परिणाम सामने आने से पूरी टीम बेहद उत्साहित है।