#Ghaziabad: संघ के स्वयंसेवकों ने किया मंदिर,मस्जिद,गुरुद्वारे को सेनेटाइज

Share

गाजियाबाद। प्रशासन के द्वारा धार्मिक स्थलों मंदिर,मस्जिद व गुरुद्वारे आदि को खोलने का आदेश दिया गया है, ज्ञात रहे लम्बे समय से लॉकडाउन के चलते सभी धार्मिक स्थलों को बन्द कर दिया गया था।इसको ध्यान देते हुये ग़ाज़ियाबाद के बद्रीनाथ एवं बलराम भाग के स्वयंसेवकों द्वारा धार्मिक स्थलों व पुलिस स्टेशन आदि को सेनेटाइज किया गया।इसके लिये युवा कार्यकर्ताओं की चार टीमें बनाई गयी,पर्याप्त सावधानियाँ रखते हुये मन्दिर,मस्जिद,गुरुद्वारा,गौशाला, शहीदों के स्मारकों एवं पुलिस चौकी आदि को भी सेनेटाईज किया गया।

गौरतलब है कि स्वयंसेवकों द्वारा किये गये ऐसे सकारात्मक प्रयास की चारों ओर बहुत प्रशंसा हो रही है।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा लॉकडाउन के प्रारम्भ से ही अनेकों प्रकार के सेवा कार्य किये गये हैं,अपने निस्वार्थ सेवाकार्यों से सर्वसमाज के ह्रदय पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है। संघ के सैंकड़ों स्वयंसेवक नर सेवा नारायण सेवा के भाव से ज़रूरतमंदों की मदद में तन मन धन से लगे हैं।