#Ghaziabad: झुग्गी व कबाड में लगी आग को दमकल टीम मौके पर

Share

गाजियाबाद।आयुध निर्माणी फैक्टरी परिसर स्थित धेदा रेलवे फाटक के पास कबाडे में आग लग गई। आग ने पास ही बनी झुग्गी को अपनी चपेट में ले लिया। जिस कारण झुग्गी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। दमकल की दो गाडिय़ों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबु पाया। चड़ीगढ निवासी करन सिंह धेदा रेलवे फाटक के पास झुग्गी बनाकर परिवार के साथ रहता है। रेलवे ट्रैक के पास काफी सख्यां में कबाड पड़ा हुआ है।

बुधवार को अचानक कबाड में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। आग इतनी भयंकर हो गई ,उसने झुग्गी को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिस कारण झुग्गी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मोके पर पहुंची दमकल की दो गाडिय़ों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबु पाया। बताया जा रहा है कि ट्रेन आते समय यह आग लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था। थानाप्रभारी आेमप्रकाश सिंह ने बताया कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।