गाजियाबाद। साइबर अपराधियों द्वारा लोगों को निशाना बनाने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में हेड कांस्टेबल और एक महिला के खाते से 34 हजार रुपए की नकदी उड़ा ली गई। मोबाइल में पर मैसेज आने पर नगदी निकलने का पता चला। इसके बाद मामले की जानकारी संबंधित बैंक और पुलिस को दी गई।पुलिस ने दोनों मामलों की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच पड़ताल में जुटी है।
थाना कविनगर क्षेत्र के महिंद्रा एंक्लेव में योगेंद्र सिंह परिवार के साथ रहते हैं। वह गाजियाबाद विजिलेंस में हेड कांस्टेबल है। उन्होंने बताया कि उनका खाता राजनगर में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में है। उनके खाते से तीन बार में 25 हजार रुपए की नकदी निकाल ली गई। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधियों ने पहली बारी में 10 हजार, दूसरी पारी में 10 हजार और तीसरी बारे में 5 हजार निकाले हैं। मोबाइल पर मैसेज आने पर नगदी निकलने का पता चला तो उन्होंने इसकी जानकारी तत्काल संबंधित बैंक और पुलिस को दी। बैंक अधिकारियों ने एटीएम ब्लॉक कर दिया।
इसके अलावा प्राइमरोज पंचशील गोविंदपुरम में रहने वाली सुमन तिवारी के खाते से भी साइबर अपराधियों ने 9 हजार रुपए की नगदी उड़ा दी। सुमन तिवारी ने बताया कि वह हाउसवाइफ है और उनका खाता गोविंदपुरम में स्थित एचडीएफसी बैंक में है। मोबाइल पर नकदी निकलने का मैसेज आया तो उन्हें ठगी का पता चला। थाना प्रभारी आस मोहम्मद ने बताया कि इस संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर दोनों मामलों की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और तहकीकात की जा रही हैं।