गाजियाबाद। आम आदमी पार्टी के उत्तरप्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आह्वान पर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह के दिशा निर्देश पर आप कार्य कर्ताओ व पदाधिकारी ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष चेतन त्यागी का कहना है कि वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा देश त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है। ऐसी विकट परिस्थितियों में कानपुर के राजकीय बालगृह से आयी खबर रौंगटे खड़ी करने वाली है। कानपुर के बालगृह की 7 बालिकाएं गर्भवती पाई गई हैं और एक बच्ची को एड्स भी है। अधिकारियों की लापरवाही और मिलीभगत के कारण बच्चियों को संरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए स्थापित किये गए बालगृह वर्तामन समय मे अनाथ, बेसहारा और मजबूर बच्चियों की इज़्ज़त के खिलवाड़ का अड्डा बन चुके हैं। यही नही पूरे प्रशासन के नाक के नीचे इस बालगृह की 57 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव भी मिली हैं। प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव ने कहा कि अब मामला साफ नजर आ रहा है कि बालगृह से सम्बंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सरकार, संविधान, नियम क़ायदा और मानवीय मूल्यों का कोई स्थान नही है।

वही प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ छवि यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी मांग करती है कि इस घटना के दोषियो को कठोर दंड दिया जाए ताकि ऐसे घिनौने कृत्य की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। इसके साथ साथ पीड़िताओं के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाए तथा उनके भविष्य को सुरक्षित एवं संरक्षित किया जाए।
गौरतलब है कि इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ छवि यादव,प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव,जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ट दीप्ति वर्मा, हिना खान(अल्पसंख्यक मोर्चा उपाध्यक्ष) जिला प्रवक्ता मीडिया प्रभारी मनोज त्यांगी,महानगर अध्यक्ष मुकेश आनन्द,एस पी शिशोदिया, जतिन शर्मा,मुकेश यादव,ओंकार सिंह चौहान,रहिसुउद्दीन, विजय शर्मा प्रियंका गगन,मुकेश प्रजापति, प्रदीप पुरी, पूजा चौधरी, फाजिल सेफी,मोहित चौधरीआदि उपस्थित रहे।