लखनऊ :- उत्तर प्रदेश स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) के पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ यश ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर अपने कर्मचारियों को चीनी ऐप्स को फोन से हटाने को कहा है।
पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ के अनुसार गृह मंत्रालय की ओर से चीनी ऐप्स को इस्तेमाल न किये जाने की सलाह दी गयी है। चीनी ऐप्स के माध्यम से फोन से व्यक्तिगत डाटा चुराया जा सकता है। यूपी एसटीएफ के सभी अधिकारी, कर्मचारी स्वतः ध्यान देकर अपने और अपने परिवारिजनों के मोबाइल से ऐसे ऐप्स को हटा दें।
एसटीएफ कार्यालय से 52 चीनी ऐप्स की सूचि भी जारी कर दी गयी है, जिसमें सबसे ज्यादा उपयोग में रहने वाले यूसी बाऊसर, ज़ूम, शेयरइट, टिकटॉक, वी चैट भी सूची में शामिल है।