गाजियाबाद : महानगर के व्यवसायी उद्यमी के पुत्र चरित गर्ग ने सेना में संभाली सैन्य अफसर की कमान

Share

ग़ाज़ियाबाद :- ग़ाज़ियाबाद महानगर के उद्यमी आशीष गर्ग के घर पर दिन भर फोन के माध्यम से शुभकामनाओ का मिलना जारी रहा। मौका था उनके बेटे चरित गर्ग ने आई एम ए की पासिंग आउट परेड पास कर सैन्य अफसर की कमान जो संभाली है।

आज जहाँ एक तरफ उद्यमी अपने बेटों को अपने व्यवसाय की कमान युवा अवस्था मे उन्हें सौप देते है तो वही ऐसे भी व्यवसायी उद्यमी है जो देश सेवा के जज्बे को सर्वोपरि मानते हुये अपनी पीढ़ी को देश सेवा के लिए प्रेरित करते है। रूहेलखंड विश्वविद्यालय से एम बी ए उत्तीर्ण आशीष गर्ग ने मूलतः बुलन्दशहर से आकर ग़ाज़ियाबाद के साउथ औद्योगिक क्षेत्र में अपना उद्योग स्थापित किया। आशीष समाजसेवी के रूप में रोटरी क्लब सेंट्रल के पूर्व में अध्यक्ष भी रहे है तथा 2011 के दिल्ली में हुये अन्ना आंदोलन के अहम हस्ताक्षर रहे तथा अभी भी वर्तमान में आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य है। चरित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों, माता,पिता को दिया।

अपने इकलौते पुत्र चरित गर्ग को बचपन से ही इनकी माता श्रीमती भारती गर्ग राष्ट्र प्रेम की कहानियाँ सुनाती थी शायद उसी संस्ककरिक पालन पोषण का प्रभाव चरित के ऊपर पड़ा कि उनके सुपुत्र चरित गर्ग दिल्ली पब्लिक स्कूल से 12 वी की परीक्षा उत्तीर्ण कर 4 वर्ष पूर्व राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की परीक्षा पास अच्छे नम्बरो से पास की। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे से तीन वर्ष स्नातक करने के उपरांत राष्ट्रीय रक्षा अकादमी देहरादून में 1 वर्ष का कुशल प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत देहरादून से पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया।

चरित ने 5 वी तक कि पढ़ाई सिल्वर लाइन पब्लिक स्कूल से की है। उनके इस चयन पर उनकी दादी श्रीमति विजय रानी गर्ग,व दादा बृजमोहन गर्ग अपने पौत्र की इस उपलब्धि पर अत्यंत उत्साहित है।दिन भर लोकडॉन के चलते फोन पर ही शुभकामनाओ का आना जारी रहा।