गाजियाबाद : सुपर एक्शन में दिखे BJP महानगर अध्यक्ष, भीषण गर्मी से छात्रों को मुक्ति दिलाई

Share

गाजियाबाद :- भीषण गर्मी में अगर 2 मिनट के लिए भी बिजली चली जाती है तब पंखे के रुकते ही पसीने की धार से शरीर गीला हो जाता है लेकिन अगर किसी का विद्युत कनेक्शन तीन माह से खराब हो तो उन लोगों की हालत कैसी होगी। इसका अंदाजा खुद ही लगाया जा सकता है। बात है नंद ग्राम स्थित एससी एसटी छात्रावास की। जहां का ट्रांसफार्मर पिछले 3 माह से खराब था। ऐसे में टीम भाजपा छात्रों के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध हुई। जिनकी दखलंदाजी के बाद 3 मार्च से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को न सिर्फ ठीक किया गया बल्कि तत्काल प्रभाव से विद्युत सप्लाई भी शुरू की गई।

इस संबंध में भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि भाजपा कार्यालय प्रभारी संजय त्यागी ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि नंद ग्राम स्थित एससी एसटी छात्रावास में पिछले 3 माह से लाइट नहीं आ रही है। जहां ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है। सूचना मिलते ही पूरी भाजपा टीम मौके पर पहुंची। जहां विद्युत विभाग संपर्क कर तुरंत ही मौके पर बुलाया गया। जिसके बाद वैकल्पिक व्यवस्था कर तुरंत ही विद्युत लाइन बहाल की गई जबकि खराब ट्रांसफार्मर को बदलने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। श्री शर्मा ने कहा कि इस संबंध में जिम्मेदार विद्युत विभाग अधिकारियों के खिलाफ समाज कल्याण मंत्री को पत्र लिखा गया है। जिसमें यह कहा गया है कि इतने दिन तक छात्र परेशान रहे और विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते इस गंभीर समस्या की ओर कोई कदम नहीं उठाया।

गौरतलब है कि इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा नेता संजय त्यागी, अर्पित पांडे,अनिल दुबे,कन्हैया गिरी, मनोज त्यागी, सुभाष जाटव, हरेंद्र शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।