गाजियाबाद :- भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश मंत्री डॉ नाजिया आलम कहना है कि अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के लिए भाजपा ही सर्वश्रेष्ठ पार्टी है। पिछले 6 साल से केंद्र सरकार और 3 साल से प्रदेश सरकार ने जिस तरह अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा की है ऐसा उदाहरण पिछले 70 वर्ष में देखने को नहीं मिला।
श्रीमती आलम ने कहा कि समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस ने हमेशा ही मुस्लिमों को एक वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया। जिनकी शिक्षा, रोजगार और आर्थिक मजबूती पर कभी ध्यान नहीं दिया। केंद्र सरकार का अल्पसंख्यक मंत्रालय लगातार अल्पसंख्यकों के हितों के लिए ना सिर्फ जनकल्याणकारी योजनाएं चला रहा है बल्कि अल्पसंख्यकों के शैक्षिक बौद्धिक और आर्थिक स्तर को मजबूती से ऊपर उठाने का काम कर रहा है। इसके लिए वे निजी तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अल्पसंख्यक मामलों के कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की आभारी हैं। जिन्होंने पूरे देश में अल्पसंख्यकों के लिए उन्नति, बेहतरी और तरक्की के द्वार खोले हैं।
श्रीमती आलम ने कहा कि जिस तरह से कुछ लोग अल्पसंख्यकों की ठेकेदारी करने का दावा करते हैं वे सिर्फ अल्पसंख्यकों की ताकत का फायदा उठाते हैं जबकि वह खुद नहीं चाहते कि अल्पसंख्यक आत्मनिर्भर बने क्योंकि अगर अल्पसंख्यक आत्मनिर्भर बन जाएंगे तो उनकी दुकानें बंद हो जाएंगी। ऐसे में हम सभी को आत्ममंथन और आत्म चिंतन करना चाहिए ताकि हम अपनी स्थिति में बदलाव करते हुए भाजपा के साथ खड़े हो जाएं। जहां सबका साथ और सबका विकास के नारे के साथ सार्थक काम किया जा रहा है।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले डॉ नाजिया आलम ने अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर कोरोना वायरस महामारी के खात्मे के लिए विशेष दुआ की। साथ ही उन्होंने लोगों को कोरोनावायरस के प्रति सजग, सतर्क और धैर्य से काम लेने की अपील भी की।