गाजियाबाद :- बसपा के वरिष्ठ नेता अफजाल चौधरी ने बसपा पार्टी का दामन छोड़ आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए असपा पार्टी का दामन थाम लिया है।आजाद समाज पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर रावण से हुई मुलाकात के दौरान पार्टी के मौजिज नेताओ के बीच अफजाल चौधरी का फूल मालाओं से स्वागत हुआ। और उसके बाद आजाद समाज पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष चन्द्र शेखर आजाद ने अफजाल चौधरी की पार्टी का पटका पहनाकर उनको सदस्या ग्रहण कराते हुए उन्हें आजाद पार्टी का सदस्य बनाया।
इस मौके पर अफजाल चौधरी ने कहा कि उन्होंने बसपा पार्टी को अलविदा कहकर आजाद समाज पार्टी का दामन थामा है और चन्द्र शेखर रावण के आदेश अनुसार जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसका पूरे तन मन धन से निर्वहन किया जाएगा।
श्री चौधरी ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी मैं अब नीति और राजनीति दोनों ही खत्म हो रही है। पार्टी में कुछ लोगों ने पूरी तरह से स्थानीय स्तर पर अपना कब्जा जमा लिया है जो कि ना घर से निकलते हैं ना ही जनता की समस्याओं से रूबरू होते हैं। ऐसे में उन्होंने कई बार जिलाध्यक्ष से मिलकर कोविड-19 के दौरान लोगों की मदद करने की बात कही जिस पर उन्हें कोई सकारात्मक उत्तर नहीं मिला। विशेष रूप से मुस्लिम वर्ग को बसपा में स्थानीय स्तर पर कोई महत्व नहीं दिया जा रहा है। इन्हीं बातों के चलते उन्होंने पार्टी को अलविदा कह दिया।
गौरतलब है कि अफजाल चौधरी पिछले कई वर्षों से बसपा पार्टी में रहते हुए काम कर रहे थे। जिन्होंने गत जिला पंचायत के चुनाव में वार्ड 10 से चुनाव मैदान में उतरकर अपनी पत्नी को चुनाव लड़वाया था। अफजाल चौधरी ने बसपा पार्टी में रहते हुए अपने क्षेत्र में कई बड़े आंदोलन, धरना प्रदर्शन में शामिल रहकर उन्हें जीतने में महवपूर्ण जिम्मेदारी निभाई थी।