मेरठ :- मेरठ जिले में लॉक डाउन के चलते जहां पुलिस चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का दावा कर रही है। वहीं, इन दावों की पोल खोलते हुए मंगलवार की रात मुंडाली थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते दो सगे भाइयों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। हमले में एक अन्य युवक गोली लगने से घायल हुआ है। जिसौरा गांव निवासी अजवर की गांव के प्रधान पक्ष से पुरानी रंजिश चल रही है।
आरोप है कि, मंगलवार की रात जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद में प्रधान पक्ष ने अजवर के घर पर हमला बोल दिया। इस दौरान आरोपित पक्ष द्वारा की गई ताबड़तोड़ फायरिंग में अजवर के पुत्र अब्दुल खालिक, माजिद और उसकी बहन का एक बेटा गोली लगने से घायल हो गए। घटना के चलते गांव में हड़कंप मच गया। अब्दुल खालिक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अस्पताल ले जाते समय माजिद ने रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपित गांव से फरार हो गए।
दोहरे हत्याकांड की जानकारी पर क्षेत्राधिकारी किठौर सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराते हुए दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। उधर, घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।