कोरोना से मेरठ में 21वीं मौत, शकूर नगर निवासी युवक ने दम तोड़ा

Share

मेरठ :- कोरोना मेरठ के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। मंगलवार की देर रात मेरठ में शकूर नगर निवासी एक युवक की मौत हो गई। इससे मेरठ जिले में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा अब 21 हो गया है।

सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि संक्रमित युवक को हाल ही में मेडिकल पर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने पर युवक के उपचार की बेहतर कोशिशें की गईं। मगर, इसके बावजूद युवक की मंगलवार की देर रात मौत हो गई।

बताते चलें जिले में मंगलवार को कोरोना के पांच नए पॉजिटिव केस मिले थे। मेरठ में कोरोना से मरने वालों की संख्या 21 हो गयी है।