मेरठ : कामगारों को लेकर बिहार जाएगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, स्टेशन पहुंचे कामगार

Share

मेरठ :- बिहार के कामगारों को लेकर मेरठ सिटी स्टेशन से सोमवार शाम चार बजे श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलेगी। पहली ट्रेन बिहार के अररिया के लिए जाएगी। शाम को जाने वाली ट्रेन के लिए यात्री रविवार रात से ही स्टेशन पहुंचने शुरू हो गए थे। सोमवार को डीएम अनिल ढींगरा खुद स्टेशन पर जा डटे और ट्रेन की रवानगी की तैयारियों को अंतिम रूप दिलाया। मंगलवार को भी बिहार के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन मेरठ से रवाना होगी।

मेरठ से कामगारों को बिहार भेजने के लिए सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था। इसके बाद शासन के प्रयासों के बाद मेरठ से दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने को मंजूरी मिल गई। सोमवार को शाम चार बजे मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन से श्रमिक ट्रेन बिहार के अररिया के लिए रवाना होगा। इसके लिए 1868 कामगरों ने रजिस्ट्रेशन कराया। रविवार की रात से ही कामगारों ने रेलवे स्टेशन पहुंचना शुरू कर दिया। सोमवार को डीएम अनिल ढींगरा ने भी स्टेशन का दौरा किया और रेल संचालन की तैयारियों का जायजा लिया। मेरठ सिटी से चलकर यह ट्रेन 24 घंटे में अररिया पहुंचेगी।

स्टेशन पर पहुंच गई भारी भीड़

बिहार जाने के लिए भारी भीड़ मेरठ सिटी स्टेशन पहुंच गई। डीएम ने बताया कि यात्रियों से कोई टिकट का चार्ज नहीं लिया जाएगा। स्टेशन पर उन्हें टिकट दिया जा रहा है। रेलवे टिकट का पैसा राज्य सरकार ने रेलवे को एकमुश्त दिया है। प्रशासन ने स्थिति को संभालने के लिए तीन-तीन सदस्यीय 22 टीमों को तैनात किया है। टीम के सदस्य हर कोच में प्रवेश से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करेंगे। एक कोच में 72 यात्रियों को बैठाया जाएगा। कतार में लगने वालों के लिए शारीरिक दूरी का पालन कराया जाएगा। इसके लिए गोले बनाए गए हैं। यात्रियों को भोजन के पैकेट, पानी की बोतल व मास्क दिए जा रहे हैं।

स्टेशन और ट्रेन को किया गया सेनेटाइज

श्रमिक स्पेशल ट्रेन और स्टेशन को पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया है। रेलवे अधिकारियों की निगरानी में यह कार्य कराया गया। अररिया जाने वाली इस ट्रेन में 20 कोच है। शारीरिक दूरी के हिसाब से इस ट्रेन में 160 लोगों को भेजा रहा है। अररिया जाने वाली इस ट्रेन में भागलपुर, कटिहार, लखीसराय, मुंगेर, पूर्णिया, सुपौल आदि के कामगार जा रहे हैं। रविवार रात से ही यात्री स्टेशन पहुंचने शुरू हो गए। सोमवार की सुबह स्टेशन पर भीड़ को संभालने के लिए आरपीएफ को भी तैनात किया गया है