नोएडा : संक्रमितों की संख्या बढ़कर 179 हुई

Share

नोएडा :- दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 179 हो गया। सोमवार को 12 नए संक्रमित मिले और एक ठीक हो कर अपने घर चला गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ दीपक ओहरी ने जानकारी दी कि सोमवार को 82 लोगों के रिपोर्ट प्राप्त हुए थे। इसमें से 12 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। सभी पहले से ही क्वारेंटाइन में थे। रिपोर्ट आने के बाद सबको आइसोलेट कर दिया गया है।

दीपक ओहरी ने बताया कि संक्रमित लोगों में 22 वर्षीय युवक एडवोकेट कॉलोनी ग्रेटर नोएडा में रहता है। सलारपुर नोएडा में रहने वाला एक 44 वर्षीय व्यक्ति पीआई जल वायु विहार ग्रेनो का रहने वाला 52 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर 22 में रहने वाला 24 वर्षीय एक युवक, सेक्टर 45 निवासी 42 वर्षीय एक व्यक्ति, सूरजपुर का रहने वाला 27 वर्षीय एक युवक, जीम्स हॉस्टल में रहने वाला 26 वर्षीय एक युवक, सेक्टर 30 निवासी तीन महिला एवं एक अन्य पुरुष, निठारी निवासी 19 वर्षीय एक युवक शामिल है।

खोड़ा में एक कि मौत

दीपक ओहरी ने बताया कि खोड़ा से मिला एक संक्रमित को गाजियाबद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसकी मृत्यु सोमवार को हो गई।