Noida : खुले में थूकने पर लग सकता है 1000 रुपये का जुर्माना

Share

नोएडा :- वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण सोमवार से लागू हो गया। इस दौरान बहुत सी छूट दी गई है, जिसमें पान की दुकानों को खोलने की मंजूरी दी गई है। दिल्ली से सटे नोएडा में खुले में पान अथवा थूक फेंकना भारी पड़ सकता है। अब नोएडा में जहां तहां थूकना पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

नोएडा अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने सोमवार को बताया कि नोएडा में कोई भी खुले में पान मसाला या पान थूकता पाया जाएगा तो उसपर 500 से 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। रितु माहेश्वरी ने जानकारी दी कि थूक में 24 घंटे तक कोरोना वायरस जीवित रहता है। ऐसी स्थिति में कोई व्यक्ति अगर पान खाकर सड़क पर थूकता है और इसके संपर्क में कोई अन्य व्यक्ति आता है तो उसे भी कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता है। इसलिए प्राधिकरण ने खुले में थूकने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने के आदेश दिए हैं।