गौतमबुद्ध नगर से चलेगी बिहार के लिए चार ट्रेन, प्रवासी मजदूर जा सकेंगे घर

Share

नोएडा :- उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्धनगर में रह रहे बिहार के प्रवासी मजदूरों के लिए शनिवार से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। पहले चरण में बिहार के मजदूरों को चार ट्रेनों के जरिए उनके गृह राज्य भेजा जाएगा, फिर अन्य राज्य के लोगो को भी भेजे जाने की व्यवस्था की जाएगी। गौतमबुद्धनगर के दादरी और दनकौर रेलवे स्टेशनों से 16 मई शनिवार को 4 ट्रेनें चलेंगी। इन ट्रेनों के जरिए जिले में रह रहे प्रवासी बिहार भेजे जाएंगे।

जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने शुक्रवार को बताया कि दादरी स्टेशन से दिन में 11 बजे औरंगाबाद के लिए एक ट्रेन चलेगी। दूसरी ट्रेन यहां से 3 बजे चलेगी, जो सासाराम (रोहतास) जाएगी। दनकौर से एक ट्रेन दिन में 12 बजे और दूसरी दोपहर 4 बजे चलेंगी जो कि क्रमश: बक्सर और सिवान जाएंगी। जिला अधिकारी ने जानकारी दी कि जनसुनवाई पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा चुके उन सभी लोगों को पहले दिन भेजा जाएगा, जिनके पास प्रशासन का मैसेज आएगा। उन्होंने कहा कि उस एसएमएस को ही स्टेशन तक पहुंचाने के लिए बस और ट्रेन का टिकट माना जाएगा। सुहास एलवाई ने बताया कि जिन्होंने भी अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वो लोग भी तुरंत अपना रजिस्ट्रेशन कराए। उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों के निवासियों को भी ट्रेनों से उनके घर भेजा जाएगा। साथ ही अन्य राज्यो के लोगो को भी जल्द ही भेजा जाएगा।