नोएडा : कंटेनमेंट जोन हुए 51 से घटकर हुए 35

Share

नोएडा :- जिला गौतमबुद्धनगर में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या के बाद अधिकारियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था। लेकिन शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर के लिए सकारात्मक खबर आ रही है। यहां पर कंटेनमेंट जोन की संख्या पहले से कम हुई है।

जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने शुक्रवार को बताया कि जिला गौतमबुद्ध नगर में पहले 51 कंटेनमेंट जोन थे। जिसको रिवाइज करके शुक्रवार को 16 कंटेनमेंट जोन हटा दिया गया है, अब जिले में कंटेनमेंट जोन 35 है। सुहास एलवाई ने बताया कि अब उन इलाको को सिर्फ 21 दिन के लिए सील किया जाएगा। पहले रिपोर्ट नेगेटिव आने के 28 दिन बाद तक उस इलाके में सीलिंग और कंटेनमेंट एक्टिविटी लागू रहती थी, लेकिन अब राज्य सरकार से विचार-विमर्श करने के बाद कंटेनमेंट जोन के नए मानक तय किए गए हैं।

कौन से क्षेत्र है कंटेनटमेंट जोन में?

जिला अधिकारी ने बताया कि कंटेनमेंट जोन को को श्रेणी में बांटा गया है श्रेणी-1 के कंटेनमेंट जोन में 400 मीटर क्षेत्र को सील किया गया है। जिसमे जलवायु विहार, दादूपुर, तिलपता, चिपयाना, सलारपुर, छपरौली सेक्टर-168, एनसीआर सिटी विलेज गिरधरपुर, चाई-2, याकूबपुर , सेक्टर-83, मलकपुर, सेक्टर-48, पा‌र्श्वनाथ प्रस्टीज सेक्टर-93ए, सेक्टर-48, पा‌र्श्वनाथ प्रस्टीज सेक्टर-93ए शामिल है। वहीं श्रेणी-2 के कंटेनमेंट जोन एक किमी क्षेत्र को सील किया गया है। जिसमे से सेक्टर-8, सेक्टर-5, सेक्टर-9, सेक्टर-10, सेक्टर-15, सेक्टर-19, चौड़ा सेक्टर-22, सेक्टर-30, निठारी, सेक्टर-45, सदरपुर खजूर कॉलोनी, सेक्टर-55, ममूरा, स्काईटेक मेट्रोट, ऐस गोल्फशायर, बिसरख, नट मढैया, पाई-1 एडवोकेट कॉलोनी, जोनचाना