भरतपुर से बरेली जाने के लिए साइकिल चुराने वाले एक मज़दूर का माफ़ीनामा

Share

भरतपुर :- आजकल करोना ने पूरे देश की दैनिक जीवन की कई कमियो तो उजागर करने का काम किया है। जिसमें बहुत से प्रवासियों मजदूरो को खाना नहीं मिल पा रहा, और वह इस मजबूरी के चलते ही अपने गाँव जाने में लगे हुए हैं। मजदूरो को कोई साधन सरकार की वजह से ना मिलने से काफी ही मुसीबत का सामना करना पड़ा रहा है। जिस वजह से रोज तरह तरह की बुरी दुर्घटना सुनने मे आ रही है।

वैसे ही आज इस बीमारी से बहुत ही बुरी दुर्घटना देखने को मिली । भरतपुर के एक मजदूर ने अपने गाँव जाने के लिए साइकिल चुराई और साईकिल मालिक को एक माफीनामा लिख कर रख गया ।

माफ़ीनामा मे लिखा है कि

मैं आपकी साइकिल ले कर जा रहा हूँ।मुझे माफ़ कर देना।मेरे पास बरेली जाने का और कोई साधन नहीं था।मेरा एक बच्चा है,जो विकलांग है।उसके लिए मुझे ऐसा करना पड़ रहा है

आपका क़सूरवार
एक मज़दूर,एक मजबूर