Ghaziabad : भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल लाये सौगात, गन्ना किसान हुए खुश

Share

गाजियाबाद :-  मोदी चीनी मिल ने किसानों को ब्याज के एक करोड़ रुपए का चेक पहली किस्त के रूप में एसडीम सौम्या पांडे को सौंपा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल ने कहा भाजपा हमेशा से ही किसानों की हितैषी रही है और किसानों के हित में कार्य करती आ रही है। बकाया धनराशि को भी किसानों को जल्दी से जल्दी दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, तहसीलदार उमाकांत तिवारी, जिला गन्ना अधिकारी ओम प्रकाश, समेत अन्य लोग मौजूद थे। चेक मोदी चीनी मिल उपाध्यक्ष वेदपाल मलिक एवं महाप्रबंधक गन्ना राहुल त्यागी ने सौंपा।