#Ghaziabad: नामित पार्षदों को दिलाई गई शपथ, सोशल डिस्टेंस का रखा ख्याल

Share

गाजियाबाद। शासन द्वारा दो तीन महीने पहले नामित किए गए 10 पार्षदों को मंगलवार को सादे समारोह में शपथ दिलाई गई। महापौर आशा शर्मा ने सभी पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। बता दें कि शासन ने तीन महीने पहले दस लोगों को नामित पार्षद मनोनीत किया था। इसी बीत लॉक डाउन लग गया।

इसकी वजह से नामित पार्षदों का शपथ ग्रहण नहीं हो पाया था। लॉकडाउन में मिली छूट का इस्तेमाल करते हुए मंगलवार को एक सादा सामारोह आयोजित किया गया। इसमें महापौर आशा शर्मा के साथ नगर आयुक्त दिनेश चंद्र भी उपस्थित थे।महापौर आशा शर्मा ने सभी पार्षदों को शपथ दिलाई। शपथ लेने वाले पार्षदों में अर्चना सिंह, मोहन सिंह रावत, कपिल त्यागी, कपिल शर्मा, देवेंद्र अग्रवाल, राजेश शर्मा, राजेश त्यागी, सुनीता नागपाल, सुरेंद्र नागर एवं प्रदीप चौहान शमिल रहें। शपथ ग्रहण में शोसल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया गया। कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त आरएन पांडेय प्रमोद कुमार, सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

नामित पार्षदों की जिम्मेदारी है महत्वपूर्ण : कपिल त्यागी
इस मौके पर नामित पार्षद कपिल त्यागी ने कहा कि नामित पार्षदों की जिम्मेदारी बेहद महत्वपूर्ण है। कोरोना से लड़ाई में नामित पार्षद जी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह के बाद अब और अधिक सक्रिय होकर सभी नामित पार्षद जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। श्री त्यागी ने कहा कि है वक्त एकजुटता, धैर्य और संयम के साथ अपने फर्ज को अंजाम देने का है। ऐसे में हमें शासन प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करना चाहिए।