Ghaziabad : कांग्रेस का हाथ गरीब और जरुरतमंदो के साथ – नरेंद्र भारद्वाज

Share

गाजियाबाद :- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि लॉकडाउन के चलते हुए मजदूर श्रमिक वर्ग पूरी तरह से टूट चूका है और कई लोग सैकड़ो किलोमिटर. पैदल चल कर अपने गांव जाने के लिए मजबूर है।

कांग्रेस द्वारा की गई पहल जिसमे प्रवासियों के लिए रेल भाड़े मे की गई मदद से केंद्र सरकार को निर्णय लेना पड़ा। जिसमे रेल और बस सेवाएं चालू की। कांग्रेस रसोई द्वारा लगातार 46 वे दिन भी 55 परिवारो को सूखे राशन की किट एवं 1200 लोगो को खाने के टिफिन वितरण किये गए।

कांग्रेस ने हमेशा जरुरतमंदो को रोटी कपड़ा और मकान देकर उनका सहयोग किया है। इस कार्य में मनोज भारद्वाज, सचिन भारद्वाज एवं मनीष भारद्वाज, देवा भैया, मोनू पंडित, शानू गौर,जीतेन्द्र गौड़ धोबी ,राहुल शर्मा, मुनींद्र सिंह बिल्ला आदि ने सहयोग किया।