20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज से आत्मनिर्भर बनेगा भारत : आशा शर्मा

Share

गाजियाबाद :- महापौर आशा शर्मा का कहना है कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में इतना बड़ा आर्थिक पैकेज किसी ने नहीं दिया और इस पैकेज में मोदी जी किसी वर्ग को भूले नहीं जिस जिस का आर्थिक नुकसान लोक डाउन के कारण हो गया है उन सब का नाम लिया गया।

आर्थिक पैकेज में सब का ध्यान रखा गया है, चाहे वह ठेले पटरी वाले हो,चाहे मजदूर वर्ग हो, किसान वर्ग और छोटे-बड़े उद्योग व्यापार लोग, सबको कुछ ना कुछ देने का ऐलान किया है जिसका विवरण आज आएगा। लेकिन मोदी जी के अकेले लड़ने से कोरोना खत्म नहीं होगा, लोक डाउन का धर्म ना निभाना, प्रवासी मजदूरों का घर जाना तब्दीली जमात जितना खतरनाक साबित होने वाला है।

अब तक गांव सुरक्षित थे लेकिन कोरोना गांव में फैल सकता है तब बहुत बड़ी हानि होगी हमारे भारत के, जिन लोगों ने इन मजदूरों को उकसाया है भगाया है इस पाप के दोषी वह होंगे, मेरे हिसाब से लोगों ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए मोदी जी की मेहनत पर पानी फेर दिया है मैं लोगों से यही अपील करूंगी कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें और स्वयं निर्भर रहें।