हम ना थकेंगे , ना रुकेंगे – कोरोना को हराना है-तरुण मानव

Share

गाजियाबाद। अन्न पात्र इंडिया फाउंडेशन ” द्वारा लगातार जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया जा रहा है इस कड़ी में एक बार फिर फाउंडेशन की टीम ने जरूरतमंद परिवारों को 600 भोजन पैकेट वितरित किये ।

इस संबंध में फाउंडेशन के संयोजक तरुण मानव गुप्ता ने बताया कि रसोई मे खाना बनाते समय साफ – सफाई का और भोजन एवम राशन पैकेट वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जाता है। इसके साथ ही अन्न पात्र की रसोई और भोजन पैकेट के वितरण मे उपयोग मे आने वाले वाहनों को सुबह और शाम सैनिटाइज किया जाता है । अन्न पात्र इंडिया फाउंडेशन “ द्वारा हम हर दिन भोजन के पैकेट बना कर और राशन पैकेट का वितरण कर जरूरतमंदों की मदद कर रहे है ।

जब तक कोरोना का संकट समाप्त नहीं हो जाता है ये वितरण हर दिन होगा । लॉक डाउन के चलते बेजुबान पशु –पक्षियों पर भी भूख का संकट आ गया है । जिसको देखते हुए “ अन्न पात्र “ ने सड़कों पर रहने वाले कुत्ते , गाय व पक्षियों के लिए भी भोजन की सेवा शुरू कर दी है ।