सोशल चौकीदार ने संभाला मोर्चा,अब कोई दिव्यांग नही रहेगा भूखा ।

Share

गाजियाबाद : सोशल चौकीदार संस्था के संस्थापक के के शर्मा ने जगह-जगह दिव्यांग लोगों को राशन, सैनिटाइजर और मास्क दिए। अब उन्होंने यह घोषणा की है कि शहर में कहीं भी कोई दिव्यांग व्यक्ति लॉकडाउन के कारण भूखा न रहे। जिनका राशन कार्ड नही है उन सबको उन्होंने राहत सामग्री देने का निर्णय किया है और उन्होंने मेरठ रोड स्थित अद्वैत फाउंडेशन एवं संजय नगर स्थित भगीरथ दिव्यांग स्कूल से अनुरोध किया है कि जिन बच्चों के परिवार परेशानी में है उनके नाम व मोबाइल नंबर मुझे दे दे तो मैं उन्हें राहत सामग्री दूंगा।

पिछले 2 वर्षों में उन्होंने इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के आने-जाने के लिए गाड़ियां प्रदान की थी। दिव्यांग बच्चों को कुर्सियां व अन्य उपकरण भी प्रदान किये थे।

गौरतलब है कि सोशल चौकीदार संस्था के अध्यक्ष केके शर्मा लगातार दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने अपनी टीम के साथ विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया था। जिसके बाद से लगातार राहत कार्य जारी हैं।