गाजियाबाद। कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ते मामलों को देखते हुए खोड़ा को पूरी तरह सील कर दिया गया है। फिलहाल खोड़ा में कोरोना वायरस से संक्रमण के 11 एक्टिव केस हैं। बीते एक सप्ताह में खोड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। खोड़ा घनी आबादी और संकरी गलियों का इलाका होने के कारण यह सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना मुश्किल है। ऐसे में प्रशासन के लिए यहां कोरोना संक्रमण रोकना बड़ी चुनौती है।
खोड़ा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी केके भड़ाना के मुताबिक जिलाधिकारी के आदेश पर खोड़ा नगर पालिका की दिल्ली और नोएडा से लगने वाले सभी रास्तों को एहतियातन बंद कर दिया गया है। सभी लोगों से अपील की गई है कि कर्मचारी वर्क फ्राम होम करें या उनके संस्थान ठहरने की व्यवस्था करें। उन्होंने बताया कि खोड़ा में पिछले एक सप्ताह में कोरोना वायरस के संक्रमण मामले तेजी से बढ़े है। इस दौरान कोरोना पॉजिटिव लोगों की हिस्ट्री की जांच की गई तो अधिकांश खोड़ा से बाहर काम करने वाले लोग है। ऐसे में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए खोड़ा को दिल्ली और नोएडा आने जाने वाले रास्तों को सील कर दिया गया है। इस दौरन आपतकालीन और जरूरी सामान आपूर्ति जारी रहेगी।