गाजियाबाद :- इंदिरापुरम निवासी एक महिला डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि हुई है। महिला दिल्ली के शास्त्री पार्क स्थित एक अस्पताल में कार्यरत है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला डॉक्टर को मुरादनगर कोविड एल-1 अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनके सम्पर्क में आने वाले लोगों की तलाश में जुटी है। महिला डॉक्टर ने दिल्ली की एनसीडीसी लैब में जांच कराई थी। जिले में अब कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 53 तक पहुंच गई है।
सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने शनिवार को बताया कि महिला डॉक्टर दिल्ली के एक अस्पताल में कार्यरत हैं। बीस अप्रैल को उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट दिल्ली की लैब में कराया था जहां 24 अप्रैल देर शाम को टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। रिपोर्ट मिलने के बाद महिला डॉक्टर को मुरादनगर अस्पताल में एडमिट कराया गया है। साथ ही उसकी सोसायटी को सेनेटाइज कराने के अलावा सम्पर्क में आने वालों की सेम्पलिंग की जा रही है।
मुरादाबाद जेल के कैदियों में कोरोना संक्रमण की खबर आने के बाद पूरे प्रदेश में जेलों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। इसी कड़ी में गाजियाबाद की डासना जेल में दमकल विभाग की टीम पहुंची और जेल परिसर को पूरी तरह से सेनेटाइज किया। दमकल की गाड़ियों ने कैदियों के बैरकों से लेकर जेल के चप्पे-चप्पे पर सेनेटाइजेशन किया।