प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के ग्राहकों को मिलेगा आगामी तीन माह तक मुफ्त रसोई गैस रिफिल

Share

नई दिल्ली :- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी उपभोक्ताओं को एक अप्रैल से तीस जून 2020 तक मुफ्त रसोई गैस रिफिल देने की घोषणा की है। योजना के तहत लाभार्थी ग्राहक प्रति माह एक सिलेंडर रिफिल का हकदार होगा। इंडियन ऑयल के एक नॉडल अधिकारी ने बताया कि इसके तहत इस योजना के लाभार्थियों को 14.2 किलोग्राम के एलपीजी रिफिल तीन माह तक मुफ्त दिए जाएंगे।