कोरोना वायरस: 24 घंटे में सामने आए 73,639 नए केस, 4,373 लोगों की हुई मौत

Share

नई दिल्ली :- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़कर 8,58,337 हो गई है। कोरोना वायरस संक्रमण के दुनिया भर में 73,639 नए केस दर्ज किये गए है. वहीँ कोरोना से मरने वालों की संख्‍या मंगलवार तक 33,193 के पार हो गई है। चीन को छोड़कर 200 देशों में  640,000 मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें यूरोप के 10 देशों की हालत काफी नाजुक है। इसमें सर्वाधिक प्रभावित यूरोप का इटली देश है। 

इसी के साथ बीते 24 घंटों में इस संक्रमण से 4373 लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी है और कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 42,140 पहुंच गया है। अमेरिका कोरोना वायरस के संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित देशों में नंबर एक पर है। मंगलवार को यहां 24,492 नए केस दर्ज किये गए है और कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,88,280 हो गई है।