Noida : कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सोसायटी को किया गया सील

Share

नोएडा :- उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा वेस्ट की नामी सोसायटी में कोरोना (कोविड 19) की एक महिला मरीज मिलने के बाद सोसायटी को तीन मई तक सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने महिला को अस्पताल में भर्ती कर लिया है।

उपजिलाधिकारी राजीव कुमार राय ने सोमवार को बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरी काउंटी हाउसिंग सोसायटी में एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित मिली है। जिसके बाद सोसायटी को आगामी 3 मई तक सील कर दिया गया है। सोसायटी से कोई बाहर और बाहर से कोई सोसायटी में नहीं आ जा सकेगा। इसी के साथ जिले में हॉटस्पॉट की संख्या 31 हो गई।

इस से पहले ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पाम ओलंपिया, निराला ग्रीन शायर और पतवाड़ी गांव सील किए जा चुके हैं। राजीव कुमार राय ने बताया कि जो हॉटस्पॉट बनाए गए हैं इन्हें तब तक सील किया जाएगा। जब तक यहां वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या रुक नहीं जाती है। ऐसे हॉट स्पॉट जहां अभी तक मरीज मिल चुके हैं। इन्हें 28 दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा। 28 दिनों तक कोई मरीज न मिलने पर ही इन्हें ग्रीन स्थिति में समझा जाएगा और मुक्त किया जाएगा।