यूपी : नोएडा में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 100, लॉकडाउन सख्त

Share

नोएडा :- उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार को तीन और लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद आंकड़ा 100 हो गया है।

जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने सोमवार को बताया कि आज जो रिपोर्ट आयी, उसमें तीन पॉजिटिव और 92 निगेटिव आए हैं। इसके बाद जिले में कुल कोरोना पॉजिटिवों के मामले 100 हो गए हैं। इसमें से 43 ठीक हो कर अपने घर जा चुके हैं और 57 अभी अभी एक्टिव हैं। जिला अधिकारी ने बताया तीन जो नए मरीज मिले हैं उसमें से एक 33 वर्ष की महिला है जो चेरी काउंटी टेक ज़ोन 4 ग्रेटर नोएडा में रहती हैं। दूसरा मरीज 61 वर्षीय महिला है जो सेक्टर 55 के बी ब्लॉक में रहती हैं। तीसरा संक्रमित भी 52 वर्षीय महिला हैं और वह सेक्टर 34 की रहने वाली हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि अब तीन मई तक जिले में कोई ढील नहीं दी जाएगी। लॉकडाउन में अब और सख्ती की जाएगी। जिले में अब 200 स्थानों पर बैरिकेड लगाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुराने पास जो जारी किए गए थे वो अब अमान्य हो गए हैं। नए सिरे से पास विवेचना के बाद जारी किये जाएंगे।