नोएडा :- गौतमबुद्ध नगर में कोरोना (कोविड 19) के संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को 109 पहुंच गई। वहीं सुकून देने वाली बात यह रही कि 109 मरीजों में से 56 लोग ठीक होकर घर चले गए है।
जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि शुक्रवार तक जिले में 109 एक्टिव केस हो गए। जिसमे से 56 लोग ठीक हो चुके है और 53 मरीज एक्टिव है, जिनका इलाज चल रहा है। उनकी स्थिति भी धीरे-धीरे ठीक हो रही है। शुक्रवार को दो लोग ठीक हुए थे, जिसको घर भेज दिया गया है। जिला अधिकारी ने बताया कि जिले में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 50 प्रतिशत से अधिक है जो कि संतोषजनक है। इस महामारी से लड़ने के लिए हम सबको एकजुट होने की आवश्कता है। उन्होंने जिला वासियों से आग्रह किया कि कहीं पर भी कोरोना के लक्षण वाले मरीज दिखाई देते है तो उसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दे।