Ghaziabad : हॉटस्पॉट में कोरोना संदिग्धों की स्क्रीनिंग से पहले पुलिस को देनी होगी सूचना

Share

गाजियाबाद :- स्वास्थ्य विभाग को सैंपल जांच या हॉटस्पॉट क्षेत्र में स्क्रीनिंग पर जाने से पहले अब गाजियाबाद पुलिस प्रशासन को इसके बारे में अवगत कराना होगा। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पुलिस बल मौके पर जाएगा। डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ पर विभिन्न स्थानों पर हो रहे हमले को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इधर सोशल मीडिया पर भ्रामक मैसेज चलाने पर दो महिलाओ समेत तीन लोगों के खिलाफ मसूरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

 डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ पर लगातार हमले हो रहे हैं। इसको लेकर जनपद में काम कर रही टीम भी भयभीत है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुलिस प्रशासन से पुलिस बल की मांग की गई थी। पुलिस प्रशासन ने विभाग से जांच की और स्क्रीनिंग की जानकारी मांगी है, जिससे आवश्यक पुलिस बल दिया जा सके। सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि किसी संवेदनशील स्थान पर जाने से पहले टीम के साथ आवश्यक पुलिस जरूरी है, इसलिए अब टीम एसपी या डीएसपी स्तर के अधिकारी को अवगत कराकर ही उस स्थान पर जाएगी। दूसरी और मसूरी थाना क्षेत्र स्थित एक तकनीकी शिक्षण संस्थान में क्वारेन्टाइन किये गये एक युवक व दो महिलाओं द्वारा गुरुवार भ्रामक सूचना फैलाई गई थी कि सेंटर में क्वारेन्टाइन किये गये लोगों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है। डासना नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मिश्रा ने डीएम के आदेश के बाद शिवम नामक युवक के अलावा दो और महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।