Ghaziabad : कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से सख्त हुआ प्रशासन

Share

गाजियाबाद :- जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या से चिंतित जिला प्रशासन लॉकडाउन-2 को लेकर प्रशासन और सख्त हो गया है।  जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने किराने व फल-सब्जी की दुकानों का समय बदल दिया है । नए समय के मुताबिक अब 25अप्रैल से अब फल और सब्जी की दुकानों का समय रोज दोपहर दो बजे तक ही खुलेंगी।

इसके बाद फल और सब्जी की बिक्री नहीं की जाएगी। इसी तरह ग्रासरी और किराना की दुकानें शाम 4 बजे तक ही खुलेंगी। इसके बाद ग्रासरी और किराना की दुकानें बंद रहेंगी। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश का पालन कराने को कहा है। इस सख्ती का मकसद यह है कि लोग बेवजह अपने घरों से बाहर नहीं निकलें और सुरक्षित रहें। वही खोड़ा में फल, सब्जी व राशन की दुकानों के खोलने का समय अलग निर्धारित किया गया है। सब्जी व फल की बिक्री सुबह सात से दोपहर एक बजे तक होगी। किराना की दुकानें सुबह सात से शाम चार बजे तक खुलेंगी। खोड़ा नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी के के भड़ाना ने बताया कि यह व्यवस्था आज ही से लागू हो गई है।