संजय कोठारी बने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

Share

नई दिल्ली :- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में संजय कोठारी को केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) के पद की शपथ दिलाई। समारोह में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अन्य लोग भी उपस्थित थे।

राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कोरोना महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,  उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित उनके मंत्रिमंडल के अन्य मंत्रियों और अधिकारियों ने भी मास्क लगा रखा था।

संजय कोठारी हरियाणा कैडर के 1978 बेच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह अध्यक्ष सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। 29 फरवरी को कोठारी का चयन जब सीवीसी के लिए किया गया, उस समय वह राष्ट्रपति के सचिव के रूप में सेवारत थे।

उल्लेखनीय है कि मुख्य सतर्कता आयुक्त का पद जून 2019 से खाली पड़ा था। सीवीसी का कार्य देश में भ्रष्टाचारियों पर नजर रखना होता है। यह एक स्वायत्त पद है।